करोड़ो की मूर्ति खेत में छोड़ चोर फरार : मठ से चुराई गई थी अष्ट धातु की 4 मूर्तियां, जानें मामला

Edited By:  |
karoro ki murti khet me chod chor farar karoro ki murti khet me chod chor farar

सीतामढ़ी : खबर है सीतामढ़ी से जहां करोड़ो की चोरी गई मूर्ति रहस्यमई ढंग से मिली है। चोरों ने मठ से चोरी की गई कीमती मूर्ती को 2 कि.मी. दूर एक गेंहूँ के खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए। जब ग्रामीणों की नज़र उन मूर्तियों पर पड़ी तो सभी उत्साहित हो उठे।

मामला सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना इलाके का है जहां प्रेम नगर मठ से चोरी हुई मूर्ति को चोरों ने मठ से दो कि मी की दूरी पर मौजूद गेंहूँ के खेत में फेंक दियाऔर वहाँ से फरार हो गए। अहले सुबह जब ग्रामीणों की नज़र उन मूर्तियों पर पड़ी तो यह बात जंगल के आग की तरह पूरे गाँव में फैल गयी। देखते ही देखते हज़ारों की तादाद में लोग मूर्ति को देखने गेहूं के खेत में पहुँच गए।

बता दें कि 6 दिन पहले चोरों ने मठ से चार मूर्तियों की चोरी कर ली गई थी। उसमें से तीन मूर्तियों को चोरों ने गेंहू के खेत में फेंक दिया जबकि एक मूर्ति अभी भी गायब है। रहस्यमई ढंग से मिली भगवान की मूर्ति से ग्रामीणों में काफी उत्साहित है। गाजे बाजे के साथ लोग दर्शन को पहुच रहे हैं। प्रेम नगर के मठ में सैकड़ों साल पुरानी अष्ट धातु की है मूर्ति की क़ीमत करोड़ों में बताई जा रही है ।


Copy