JHARKHAND NEWS : करीम मार्ट टीम ने जीता 6 लाख रुपये का इनामी राशि, आदिवासी तिलका फुटबॉल टूर्नामेंट में धूमधाम से समापन

Edited By:  |
Karim Mart team wins prize money of Rs 6 lakh, Tribal Tilka football tournament ends with pomp Karim Mart team wins prize money of Rs 6 lakh, Tribal Tilka football tournament ends with pomp

आदित्यपुर: आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम द्वारा आयोजित वार्षिक 15 लाख रुपये इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। कोलाबिरा फुटबॉल मैदान में आयोजित इस दो दिवसीय महाकुंभ में हजारों दर्शकों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबले देखे। फाइनल मैच में करीम मार्ट टीम ने चांडिल की बम बम भोले टीम को हराकर 6 लाख रुपये का इनामी पुरस्कार जीता।

फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण

फाइनल मैच के दौरान करीम मार्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चांडिल की बम बम भोले टीम को पराजित किया। विजेता टीम को 6 लाख रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि उपविजेता टीम बम बम भोले को 4 लाख रुपये, थर्ड रनरअप नेताजी स्पोर्टिंग को 2 लाख रुपये और फोर्थ रनर टीम साहिल स्पोर्टिंग को भी 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल थीं, जिनमें नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना, युगांडा और आइवरी कोस्ट के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।

अगले साल के टूर्नामेंट की घोषणा और सांस्कृतिक कार्यक्रम

समापन समारोह में मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन ने घोषणा की कि अगले साल 2026 में 31 जनवरी और 1 फरवरी को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इनामी राशि बढ़ाकर 7 लाख रुपये की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि समापन के दिन टुसू मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में आरकेएफएल के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति ने कहा कि कोलाबिरा में बाबा तिलका मांझी को समर्पित यह टूर्नामेंट क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है और अगले साल इसे और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के जंगल महल अध्यक्ष अघोड़ हेंब्रम, झामुमो नेता गणेश महाली, डॉ राजू सोरेन, समाजसेवी ज्योति सेनापति, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।