करंट लगने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत : परिजनों ने मुआवजा व न्याय की लगाई थी गुहार, मुआवजा का मिला आश्वासन
रामगढ़ : खबर है रामगढ़ की जहां लपंगा बस्ती में हाई टेंशन तार की चपेट में आये मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव भदानीनगर ओपी परिसर के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन कर मुआवजा व न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने ठेकेदार से बात कर पीड़ित परिवार को ढाई लाख मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. मजदूर 10 जुलाई को काम के दौरान करंट लगने से घायल हो गये थे.
बताते चलें कि 10 जुलाई को बड़कागांव नापो के मजदूर दीपक साहू लपंगा बस्ती स्थित मो. खालिद के घर में काम करने आए थे. इसी दौरान मजदूर दीपक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसके बाद इलाज के लिए रांची ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार द्वारा भदानीनगर थाना परिसर का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने ठेकेदार से वार्ता कर पीड़ित परिवार को ढाई लाख मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार को अभी फिलहाल कुछ पैसे दिया गया.