कार की हेडलाइट में ली गई इंटर परीक्षा : मोतिहारी DM ने लिया संज्ञान, केंद्राधीक्षक की हुई छुट्टी

Edited By:  |
Reported By:
kar ke headlight me li gyi inter pareeksha kar ke headlight me li gyi inter pareeksha

मोतिहारी : बिहार में इन दिनों इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। परीक्षा से जुडी अलग अलग तस्वीरें भी सामने आती है लेकिन परीक्षा की मोतिहारी से जो तस्वीर आई है वो हैरान करने वाली है। महराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुव्यवस्था का उत्कृष्ट नमूना देखने को मिला। परीक्षा केंद्र पर जिस जुगाड़ टेक्नेलॉजी से परीक्षा ली जा रही थी उसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।

दरअसल इस केंद्र पर गाड़ी के हेडलाइट की रौशनी में बच्चों की परीक्षा ली जा रही थी। हुआ यूँ कि परीक्षा 2 बजे से शुरू होनी थी लेकिन बच्चों को 4 बजे प्रश्ना पत्र मिला लिहाजा परीक्षा के दौरान ही सूर्यास्त हो गया और बचूं को परेशानी होने लगी जिसके विरोध में छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया हंगामे की सूचना पर आई पुलिस ने बीच का रास्ता निकाला और गाड़ी की हेड लाइट जला दी गई और बच्चे परीक्षा देने लगे लेकिन इस कामचलाऊ जुगाड़ से इन्हे काफी असुविधा हुई।

इस खबर को kashish न्यूज़ प्रमुखता से दिखाई थी। जिस पर मोतिहारी डीएम ने संज्ञान लिया और मामले में कार्यवाई करते हुए केंद्रधिक्षक को तत्काल हटा दिया। इस मामले में सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने बताया कि कल महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में केंद्राधीक्षक कि लापरवाही सामने आई। इस मामले में जिलाधिकरीं को एक जाँच रिपोर्ट दी गई और उसी आधार पर केंद्राधीक्षक को हटाया गया है।

एक ओर सरकार छात्रों और शिक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बाते और घोषणाएं करती है कल बजट के दौरान भी छात्रों और शिक्षा को लेकर कई बाते की गई लेकिन ज़मीनी स्तर पर किस तरीके से सरकारी घोषणाओं को सरकारी अधिकारी ही बेअसर साबित करते है ये मोतिहारी की तस्वीर बयां कर रही है। ऐसे में ज़रुरत है तत्पर और गंभीर होने की ताकि शिक्षण व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सही तरीके से विकास हो।

अमित सिंह की रिपोर्ट