BREAKING NEWS : ट्रक से टकराई कांवरियों की पिकअप वैन,कई हताहत...
Edited By:
|
Updated :29 Aug, 2023, 10:51 AM(IST)
Begusarai:-बड़ी खबर बेगूसराय से है..यहां दो कांवरियों की मौत हो गई है.यह मौत पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुई है.
मिली जानकारी के अऩुसार कांवरियों से भरी पिकअप वैन डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और फिर वह ट्रक से जा टकराई.इसमें दो कांवरिया की मौके पर मौत हो गई,जबकि चार कांवरिये घायल हो गए.यह हादसा सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला के समीप हुई है.ये सभी कांवरिये देवघर से पूजा कर लौट रहे थे.