फ्लाइट में अजीत डोभाल से कंगना रनौत की हुई मुलाकात : खुशी से झूम उठी बॉलीवुड 'क्वीन', मुलाकात को बताया शगुन

Edited By:  |
 Kangana Ranaut met Ajit Doval in flight  Kangana Ranaut met Ajit Doval in flight

NEWS DESK :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इनदिनों अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वे लगातार अपनी फिल्म 'तेजस' का प्रमोशन करने में जुटी हुई है। इस दौरान फिल्म की प्रमोशन को लेकर वे मुंबई से दिल्ली जा रही थी, तभी फ्लाइट में उनकी मुलाकात NSA अजीत डोभाल से हो गयी।


फ्लाइट में हुई मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसकी जानकारी देते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। कंगना रनौत ने बताया कि मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान फ्लाइट में उनकी बगल वाली सीट पर NSA अजीत डोभाल बैठे हुए थे। उन्हें देखने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मुलाकात को बताया शगुन

अजीत डोभाल के साथ फोटो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है कि "किस्मत का क्या कमाल है, आज सुबह फ्लाइट में मुझे ऑल टाइम ग्रेट अजीत डोभाल जी के बगल में बैठने का मौका मिला, तेजस (हमारे सैनिकों को समर्पित एक फिल्म) के प्रचार के दौरान मुझे उनसे मिलने का अवसर मिला, जो हर सैनिक के लिए प्रेरणा हैं, मैं इसे एक अच्छा शगुन मानती हूं, जय हिंद।"


गौरतलब है कि कंगना रानौत दिल्ली में लव-कुश रामलीला में रावण दहन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर 2023 को रुपहले पर्दे पर रिलीज होगी।