Bihar Flood : कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों में घुसा पानी, 2019 की तबाही को याद कर सहमे लोग
MADHUBANI :कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है लिहाजा नदी के सभी फाटक खोल दिए गये हैं। नेपाल में रूक-रूककर हो रही बारिश से नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इसके कारण जयनगर के ग्रामीण इलाकों में पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है।
बौराई कमला नदी
जलस्तर में वृद्धि से कमला नदी से सटे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है। जयनगर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर मोहल्ला, खैरामाठ, डोडवार पंचायत का डोडवार, ब्रह्मोतर और कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव में नदी का पानी घुस गया है।
सताने लगी बाढ़ की चिंता
कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और लगातार मधुबनी समेत नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश होने के कारण एक बार फिर इलाके के लोगों को संभावित बाढ़ की चिंता सताने लगी है। मालूम हो कि 13 जुलाई 2019 को कमला नदी में आयी भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचायी थी।