कल्पना सोरेन पहुंची गिरिडीह : बेंगाबाद में स्व. सालखन सोरेन के घर पहुंच कर उनके परिवार के सदस्यों से की मुलाकात
गिरिडीह :पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नीकल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चुनावी शंखनाद कर दिया है. हालांकि गांडेय विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर कल्पना सोरेन के नाम की अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन क्षेत्र भ्रमण के बहाने उन्होंने बेंगाबाद और गांडेय पहुंच कर गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कयासों पर बल दे दिया है.
कल्पना सोरेन बुधवार को गिरिडीह पहुंची. इस दौरान उनका कई जगहों पर स्वागत किया गया. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कर्णपुरा के पास कुछ देर रुकने के बाद कल्पना सोरेन बेंगाबाद पहुंची. यहां पर भी झामुमो कार्यकर्तओं ने पूरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. यहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कल्पना सोरेन पूर्व विधायक स्व. सालखन सोरेन के घर पहुंची और वहां उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद दिवंगत विधायक सालखन सोरेन के समाधि स्थल पर कल्पना पहुंची और उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित की. आपको बता दें कि गांडेय सीट पर पार्टी नेता सरफराज अहमद ही विधायक थे. उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुआ था. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से ही यह बात कही जाने लगी है कि यह सीट कल्पना सोरेन के लिए खाली करवायी गई है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने पर गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह से सार्वजनिक जीवन में कल्पना के आने के बाद इस बात को बल मिलता रहा. इस बीच गांडेय में उपचुनाव की घोषणा हुई और कल्पना के नाम की चर्चा शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि गिरिडीह में दो दिवसीय दौरा भी यह बता रहा है कि कल्पना ही इस सीट पर उम्मीदवार रहेंगी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कल्पना सोरेन के साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद सहित पार्टी के सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.