कैरव गांधी अपहरणकांड : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने परिजनों से की मुलाकात, राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल

Edited By:  |
KAIRAW GANDHI APHARANKAND KAIRAW GANDHI APHARANKAND

जमशेदपुर: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ लापता कैरव गांधी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. संजय सेठ ने परिवारवालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. बताए कि पिछले तीन दिनों से बड़े उद्योगपति के बेटे कैरव गांधी रहस्मय ढंग से लापता है. इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगी है.


झारखंड में हालात चिंताजनक-संजय सेठ

वहीं, संजय सेठ ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हालात चिंताजनक हैं. उनका कहना था कि हाल की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में प्रशासनिक नियंत्रण कमजोर पड़ गया है.

उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए सुशासन की सरकार में सख्त कानून व्यवस्था की बात कही. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने रांची में हुए दो बच्चों के अपहरण मामले का भी जिक्र किया. कहा कि समाजिक संगठनों की सक्रियता से बच्चों की बरामदगी हुई है. इस मामले में भी प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़ा किया.

जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील

संजय सेठ ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है और इससे जांच एजेंसियों और पुलिस का मनोबल प्रभावित हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से कानून-व्यवस्था मजबूत करने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट