चंदन की लकड़ी की तस्करी का खुलासा : झारखंड से यूपी में तस्करी, जानिये कैसे बीच रास्ते बिहार में खुल गया पोल

Edited By:  |
kaimur police ko badi safalta lakdi taskari ka khulasa kaimur police ko badi safalta lakdi taskari ka khulasa

कैमूर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी का अवैध तस्करी किया जा रहा था. ट्रक के साथ लकड़ी को जप्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग कार्यवाई में जुट गई है।

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की अवैध रूप से चंदन के लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर एसपी साहब के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें मोहनिया और दुर्गावती थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे एनएच 2 पर ट्रक नंबर HR45B0220 को रोककर जांच किया गया. इस दौरान ट्रक वालों ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जांच करने पर खैर की लकड़ी मिली जिसकी कीमत लाखों में है. अवैध रूप से तस्करी की जार रही थी. मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके चालक उस्ताद अंसारी जो गढ़वा झारखंड का निवासी है. वहीं सह चालक सलमान जो यमुनानगर का रहने वाला है, इस मामले में वन विभाग द्वारा आगे की करवाई की जा रही है।

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट