शराब से भरी कार नहर में गिरी : जब शराब तस्करों की कार का पीछा कर रही थी पुलिस, हो गया कुछ ऐसा..
कैमूर : एक कहावत आप लोगों ने सुनी होगी कि तू डाल डाल तो मैं पात पात. इसी के तर्ज पर कैमूर की एक्साइज और एंटी लीकर पुलिस एक शराब से भरी कार का पीछा कर रही थी, जहां पीछा करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर बीच नहर में जा गिरी. वहीं जिसके बाद पुलिस ने कार के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. हालांकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा.
दरअसल दुर्गावती में एनएच दो पर एक्साइज विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार और एंटी लीकर प्रभारी विनय कुमार संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रहे थे. एक वाहनों की जांच की जा रही थी. उसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो वह पुलिस को देख कार को तेजी से भगाने लगा. इस दौरान कार को भागते देख पुलिस भी कार का पीछा करने लगी. जहां पीछा करने के दौरान तस्करों की कार खड़सरा गांव के समीप नहर के बीच में जा गिरी. वहीं इस घटना के बाद नहर में गिरी कार को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हुजूम पड़ी.
मौके पर मौजूद एक्साइज और एंटी लीकर की पुलिस ने ट्रैक्टर मंगा कर कार को नहर से बाहर निकाला. जिसके बाद शराब सहित कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस कार का पीछा कर रही थी. उसी दौरान कार नहर में जा रही. ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से तस्कर कार लेकर भाग रहे थे, ऐसा लग रहा था मानों कार कई लोगों को रौंद देगी.