कहां है लापता कन्हैया : आदित्य साहू ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, प्रशासन को दी चेतावनी

Edited By:  |
kahan hai lapata kanhaiya kumar kahan hai lapata kanhaiya kumar

रांची:झारखंड बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू आज ग्राम सिलदीरी, शंकर घाट पहुंचे. जहां उन्होंने 22 नवंबर 2025 से लापता मासूम कन्हैया कुमार के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. 55 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मासूम कन्हैया का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. आदित्य साहू ने इसे अत्यंत पीड़ादायक, दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर चिंताजनक कहा है.


सहायता राशि देने की घोषणा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं मानवीय संवेदना के तहत खाद्य सामग्री, कंबल सहित आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराया. उन्होंने कन्हैया कुमार के बड़े भाई के स्वास्थ्य संबंधी इलाज के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की ताकि कठिन समय में परिवार को कुछ मदद मिल सके.

राज्य में जल, जंगल,जमीन की लूट

आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है. पुलिस प्रशासन को आम जनता की समस्याओं और गरीब किसानों के कल्याण की कोई चिंता नहीं है. राज्य में जल, जंगल, जमीन की लूट मची हुई है. वहीं, दूसरी ओर अपरहण और बच्चा चोर गैंग भी बड़ी संख्या में सक्रिय हो चुके हैं. झारखंड चाइल्ड ट्रैफिकिंग का शिकार हो चुका है.पिछले चार वर्षों में राज्य से 413 बच्चे लापता हैं. जिनका कोई सुराग नहीं मिला है. विगत दिनों धुर्वा क्षेत्र से लापता अंश और अंशिका की खोज खबर मीडिया जगत और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से मिला है.


राज्य में विधि व्यवस्था पर उठाया सवाल

इस दौरान उन्होंने रांची एसएसपी से फोन पर बातचीत कर लापता कन्हैया कुमार की अविलंब सकुशल बरामदगी का आग्रह किया है. उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मासूम कन्हैया कुमार को ढूंढने में प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो रांची बंद आहूत किया जाएगा.

आदित्य साहू ने कहा कि यह केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि न्याय, संवेदनशीलता और मानवीय सरोकार का सवाल है. मासूम कन्हैया को न्याय दिलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जब तक न्याय नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.


रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट