के.सी. त्यागी पर JDU की सफाई : बोले-उन्होंने खुद ही मांगी थी छुट्टी, बने रहेंगे पार्टी के मजबूत स्तंभ

Edited By:  |
k c tyagi par jdu ne di safai k c tyagi par jdu ne di safai

पटना : जेडीयू महासचिव अफाक अहमद खान ने के.सी. त्यागी को लेकर उठ रहे सवाल पर सफाई देते हुए कहा है कि पिछली आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 दिसंबर, 2022 के बाद ही के.सी. त्यागी जी ने हमारे सर्वोच्च नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सांगठनिक दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने बताया कि उनके बार-बार अनुरोध करने पर पार्टी ने उन्हें सांगठनिक जिम्मेदारी से मुक्त करने पर सहमति जताई | वह हमारे सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार के साथ पार्टी के मजबूत स्तंभ बने रहेंगे । उन्होंने बताया कि नवगठित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से हमारे वरिष्ठ पार्टी के नेता के.सी. त्यागी को सांगठनिक जिम्मेदारी से मुक्त करने के बारे में मीडिया गलत संदेश प्रसारित कर रहा है ।

बता दें कि बीते दिनों ही जेडीयू की ओर से नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की गई। जिसमे के.सी. त्यागी को लिस्ट में जगह नहीं मिली। वहीँ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपनी टीम बनाते दिखे। के.सी. त्यागी CM नीतीश के सबसे करीबी माने जाते रहे हैं।


Copy