Jharkhand News : हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए लगातार कई दिनों से निकाला जा रहा हैं न्याय मार्च
देवघर:-सारठ झामुमो नेता परिमल सिंह के नेतृत्व में लगातार कई दिनों से सारठ प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में न्याय मार्च निकाला जा रहा है।
बता दें कि कुकरहाव बडबाद पंचायत के रजवारगढा,बाराटांड़,घड़दौड,झगराही,हेठबहियार,सिकटिया,नवाडीह,पियरसोल,अम्बाकनाली,नारगिमोड आदि जगहों पर सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं आदिवासी समुदाय के लोगों ने परम्परागत तरीके से न्याय मार्च में शामिल होकर भाजपा के विरुद्ध में गगनभेदी नारा लगाया।
जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा,हेमंत सोरेन मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना,शिबू सोरेन जिंदाबाद, चंपई सोरेन जिंदाबाद,भूपेन सिंह जिंदाबाद आदि नारा लगाया गया। इस दौरान परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने कहा कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भाजपा के द्वारा संवैधानिक पदों का दुरुपयोग कर जेल भेजा गया है।जिससे झारखण्ड वासियों में आक्रोश का माहौल है।