झामुमो केंद्रीय समिति की हुई विस्तारित बैठक : सीएम हेमन्त ने कहा-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी ने सोमेश सोरेन को बनाया उम्मीदवार
Edited By:
|
Updated :15 Oct, 2025, 06:10 PM(IST)
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)की केंद्रीय समिति कीबुधवार को रांची के सोहराई भवन में विस्तारित बैठक हुई. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और घाटशिला उपचुनाव पर चर्चा हुई. साथ ही पार्टी की मजबूती,संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान पर भी विस्तृत चर्चा हुई.
झामुमो विस्तारित समित की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा हुई है. सर्वसम्मति से दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बिहार चुनाव पर भी चर्चा हुई है. जल्द निर्णय लिया जाएगा.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--