JMM का 50वां स्थापना दिवस समारोह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह के झण्डा मैदान में 4 मार्च को पार्टी की स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत
गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 50 वां स्थापना दिवस 4 मार्च को गिरिडीह के झण्डा मैदान में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. झामुमो के अलावा जिला प्रशासन भी सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुट गई है.
शुक्रवार को सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू एवं डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल गिरिडीह के झंडा मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अपर समाहर्ता विल्सन वेंगरा, एनडीसी डॉ. सुदेश कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व नेता मौजूद थे. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में स्टेज की सजावट, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था,सुरक्षा समेत अन्य जानकारियां प्राप्त की गई.
कार्यक्रम को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 4 मार्च को झामुमो गिरिडीह जिला में पार्टी का 50वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. स्थापना दिवस की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि यह गौरव का पल है कि यह संगठन अपना 50वां स्थापना दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में सभी प्रखंड से लोग कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे. स्थापना दिवस को लेकर शहर में सीएम हेमंत सोरेन,केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन समेत कई बड़े नेताओं के होर्डिंग्स लगाए गए हैं.