जीतन राम मांझी का विवादित बयान : पंडितजी लोग मांस खाते हैं, शराब पीते हैं और पूजा करवाते हैं
PATNA- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कशिश न्यूज़ के पत्रकार से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोगों को जबरन हिंदू बनाया जा रहा है। इससे हमारे समाज के लोगों का कुछ भी भला नहीं होने वाला है। इस देश के वंचित समाज को संवैधानिक अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिलाया है। हम अंबेडकरवादी हैं ना कि हिंदूवादी। आजकल के पंडित जी लोग मांस खाते हैं शराब पीकर पूजा करवाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों का हम विरोध करते हैं।
बताते चले कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गोपालगंज और मोकामा के ये दोनों सीटों पर जीत के दावा कंफर्म कर दिया है । उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के पेट में चोट लगने के कारण चुनाव प्रचार में नही गए । सौभाग्य से उनकी जान बची हैं । भाजपा पर साधा निशाना कहा कि अनुसूचित जाति के हिंदू बनाया जाता है इससे भी हम मनु वादियों से लड़ने के लिए गांव-गांव तक प्रचार प्रसार कर रहे हैं । हम अंबेडकरवादी है और जो ब्राह्मण मांस मदिरा पीकर के पूजा करने आते है तो उसका विरोध करते हैं।