ARRESTING : दरभंगा में जिंदा जलाने की कोशिश के आरोप में 8 गिरफ्तार..अब लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
Darbhanga:-जमीन कब्जाने को दौरान चार लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास करने के आरोप में दरभंगा पुलिस ने 8 लोगों को गिरप्तार किया है.जिले के एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..इनकी गिरफ्तारी दरभंगा,मधुबनीएवं मुजफ्फरपुर जिला से हुई है. जबकि मुख्य आरोपी शिव कुमार झा अब अब भी फरार है।पकड़े गए सभी अपराधी बुलडोजर लेकर घर पर कब्जा करने गए थे
एसएसपी ने इस इस मामले में नगर थाने की लापरवाही को भी स्वीकार किया और और इसके लिए उन्हौने जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही. बतातें चलें कि 10 फरवरी को भूमाफिया विवादित जमीन पर बुलडोजर लेकर जबरन कब्जा करने पहुचा था.इस बीच विरोध करने पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया था जिसमें चार लोग झुलस गए थे.दो लोगो की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और फिलहाल पटना में इलाज़ चल रहा है जानकारी के अनुसार दोनो तकरीबन 70 से 80 प्रतिशत जल चुके है और जिंदगी एवं मौत से जूझ रहे है.सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस घटना में एक गर्भवती महिला भी बुरी तरह झुलस गई जिसके कारण गर्भवती महिला के कोख में पल रहे आठ माह का बच्चा जन्म लेने से पहले ही काल के गाल में समा गया और उसकी मौत माँ के गर्भ में ही हो गई और मां भी जवन की जंग लड़ रही है.