जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक : DC ने अवैध खनन, परिवहन, भंडारण एवं कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
jila astariye khanan task force ki baithak jila astariye khanan task force ki baithak

पाकुड़: उपायुक्त वरुण रंजन ने अवैध कोयला,पत्थर,बालू उठाव,खनन,भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संबंधित पदाधिकारियों को चेकपोस्ट पर रेंडमली जांच करने का निर्देश दिया. प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग,परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. चेकपोस्टों पर चालान की बारीकी से जांच करें प्रतिनियुक्त कर्मी.

डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा. अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से चेकपोस्ट पर गाड़ियां पास करा रहे हैं,उनलोगों पर भी सख्त कार्रवाई करें. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं. सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश...

बैठक के दौरान उपायुक्त वरूण रंजन ने अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन,गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें,ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके.

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप साह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, माइनिंग इंस्पेक्टर पिन्टु कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, एसएमपीओ पवन कुमार एवं सभी कोल कंपनी के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.