झारखंड हाईकोर्ट के फटकार के बाद पुलिस एक्शन में : दर्जनों लोगों को भेजा गया सलाखों के पीछे

Edited By:  |
Reported By:
jhjarkhand highcourt jhjarkhand highcourt

RANCHI झारखंड हाईकोर्ट ने रांची शहर में ड्रग्स की खरीद-बिक्री को गंभीरता से लिया है, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी को ड्रग्स कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सिटी एसपी ने राजकुमार मेहता कहा की जिन क्षेत्रों में ज्यादा शिकायत मिलती है, कुछ क्षेत्रों के थाना प्रभारी के माध्यम से और विशेष ड्रग्स यूनिट कंट्रोल की टीम के द्वारा नशे के कारोबारी पर नकेल कसने के काम कर रही हैं। खासकर पॉश इलाका अरगोड़ा, सुखदेव नगर, लोअर बाजार थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई हो रही हैं। विगत वर्ष 2023 में 55, वहीं 2024 से अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं। पूरे नेक्सस को हम लोग खत्म करेंगे और नशे के कारोबारी के खिलाफ लगातार इनपुट लेकर रांची पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।


Copy