झारखंड विधानसभा पूरक मानसून सत्र का चौथा दिन : सदन में शून्यकाल की कार्यवाही शुरु

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha purak mansun satra ka chautha din jharkhand vidhansabha purak mansun satra ka chautha din

रांची: झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई है. शून्यकाल की कार्यवाही सुचारु रुप से चल रही है.

सदन में प्रदीप यादव ने 17 पॉलिटेक्निक संस्थानों में संविदा पर कार्यरत 252 शिक्षकों के संयोजनकीमांगकी है.

विभागीय मंत्री ने कहा कि नियमित नियुक्ति में उद्यमिता कियाजासकताहै.

इससे पहले गुरुवार को सदन की कार्यवाही जब शुरु हुई तो भाजपा के विधायक विश्वविद्यालय विधेयक और सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर वेल में पहुंचे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय विधेयक के जरिए सरकार छात्रों के अधिकार को मारना चाह रही है. इस पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ये अनपढ़ों की नई जमात है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. चुनाव कराने की एक नई व्यवस्था जोड़ी गई है. इसके बाद भाजपा विधायकों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंच गए.

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में आग्रह किया कि सदन परिसर में बाबा भीमराव अंबेडकर,सिद्धो-कान्हो एवं शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित हो.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--