झारखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन : सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhansabha bajat satra ka dusra din jharkhand vidhansabha bajat satra ka dusra din

रांची:झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज यानि मंगलवार को दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही आज 11 बजे शुरु हुई. भाजपा ने प्रश्न पत्र लीक मामले में वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भाजपा ने विरोध जताया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

भाजपा विधायक नीरा यादव औरविधायकराज सिन्हा ने मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीसी जांच की मांग को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया.

सदन मेंनिरल पूर्ति ने स्कूलों में घंटी आधारित शिक्षकों को केंद्र के अनुरूप मानदेय देने की मांग की. विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि नियमावली गठित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

वहींप्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपानेविरोधकिया.वेल मेंआकरसरकार के खिलाफ भाजपा के विधायकों ने नारेबाजी की. मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भी भाजपा ने विरोध जताया.

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र 24 फरवरी से शुरु है. बजट सत्र के पहले दिन यानि सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण के साथ शुरु हुई. राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा के इस साल के पहले सत्र में स्वागत करते हुए अपने अभिभाषण में सदन के सभी सदस्यों को झारखंड के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि अपार जनादेश साबित करता है कि हमारी सरकार जनता के दिलों में बसती है.उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि अबुआ आवास,मंईयां सम्मान योजना से राज्य में बदलाव देखने को मिला है.

झारखंड विधानसभा से स्वीकृत 5 विधेयकों की राज्यपाल की स्वीकृति मिली है. सदन में सोमवार को सभा सचिव ने इसकी जानकारी दी. जिन विधेयकों की स्वीकृति मिली है उनमें झारखंड विनियोग विधेयक( संख्या 3),झारखंड अग्निशमन विधेयक,झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक,झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक एवं झारखंड विनियोग विधेयक (संख्या) चार शामिल हैं.