झारखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन : भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरु
Ranchi :झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद फिर से शुरु हो गई है.
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव शुरु हुआ. स्टीफन मरांडी ने अपनी बातों को सदन में रख रहे हैं.
स्टीफन मरांडी ने कहा राज्य के अंदर जो चुनाव हुआ हमें पूर्ण बहुमत मिला.
किसी भी राज्य को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है.Bjpकी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त था.
बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. राज्य से नक्सल का सफाया किया जा रहा है. किसानों के लिए कृषि ऋण माफ़ी योजना लाई गईं.
200 यूनिट तक बिजली फ्री हम दे रहे हैं. अबुआ आवास से बेघरों को जोड़ा जा रहा है.
आवास योजना यहां बंद किया गया. तभी राज्य सरकार ने आपको आवास योजना की शुरूआत किया और सबको मकान देने का काम कर रही है.
शिक्षा की सुधार के लिएcmएक्सीलेंट स्कूल का शुरूआत किया गया है.राज्य में सड़क का काम बहुत अधिक हुआ है.
सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहुत ही बदलाव हुए हैं जो सराहनीय है.
खेलकूद मनुष्य जीवन का अभिन अंग है.
खिलाड़ियों के लिए कल्याण कोष बनाये गए हैं.किसी भी क्षेत्र में हमारी सरकार पीछे नहीं है.
प्रदीप यादव ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि सादे चश्मे से देखें तो यह आदिवासी दलित पिछड़ों को प्रदर्शित करता है.कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में यह सरकार सबसे अव्वल है.बिजली बिल माफी,कृषि ऋण माफी इन योजनाओं में पूरे देश में धूम मचाया हुआ है.
हमारी सरकार ने 3620 करोड़ की बिजली माफी किया.
केंद्र में इनकी सरकार पर किसानों की ऋण माफी कभी नहीं की.