JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV : पश्चिमी सिंहभूम जिला के 5 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु

Edited By:  |
jharkhand vidhan sabha chunav jharkhand vidhan sabha chunav

चाईबासा : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में गजट अधिसूचना के संदर्भ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र यथा चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर एवं चक्रधरपुर के लिए 18 अक्टूबर 2024 को नामांकन प्रारंभ गजट अधिसूचना जारी किया जा रहा है. इसके तहत नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024, संवीक्षा की तिथि 28 अक्टूबर 2024, नाम वापसी तिथि 30 अक्टूबर 2024, मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 तथा मतगणना की तिथि 23 नवंबर 2024 निश्चित है.

प्रेस कांफ्रेंस में डीसी ने बताया कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 284 मतदान केंद्र, मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 267 मतदान केंद्र, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 233 मतदान केंद्र, मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 264 मतदान केंद्र तथा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 236 मतदान केंद्र सहित जिले में कुल 1284 मतदान केंद्र हैं, जहां 10,67,798 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया है कि जिला अंतर्गत सुरक्षा एवं दूरी को मद्देनजर रखते हुए 52 चाईबासा,54 जगन्नाथपुर,55 मनोहरपुर व 56 चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदान होगा,वहीं मझगांव विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य विधानसभा के शेष मतदान केंद्रों पर प्रात 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा. इसकी विवरणी निम्न है:

*52 चाईबासा विधानसभा क्षेत्र (अ.ज.जा)

प्रातः 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक

46 मतदान केंद्र,संख्या- 75-89,235-249 तथा 267-282.

प्रातः 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक

शेष 238 मतदान केंद्रों में.

*53 मझगांव विधानसभा क्षेत्र (अ.ज.जा)

सभी मतदान केंद्रों पर

प्रातः 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक

* 54 जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र (अ.ज.जा)

प्रातः 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक

89 मतदान केंद्र,संख्या- 1-36,50,51,57,66,68-89,119-127,129-131,133,134,221-234.

प्रातः 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक

शेष 144 मतदान केंद्रों में.

*55 मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र (अ.ज.जा)

प्रातः 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक

184 मतदान केंद्र,संख्या- 1-30,36-59,62-90,92-98,102-106,108,110-114,121,126-131,135-137,139-144,147,150-164,170,177,178,181-198,206,207,211,214- 228,233,234,246-249,252-257.

प्रातः 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक

शेष 80 मतदान केंद्रों में.

*56 चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र (अ.ज.जा)

प्रातः 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक

61 मतदान केंद्र,संख्या- 1-3,6,8,9,11-31,35,36,38-41,44,56-67,175-189.

प्रातः 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक

शेष 175 मतदान केंद्रों में होगा.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--