JHARKHAND POLITICS : अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी मामले में मंत्री हफीजुल ने कहा-इस अपमान का बदला लोग इन्हें सत्ता से बेदखल करके लेगा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

मधुपुर : शहर के पत्थरचटी मोहल्ला स्थित निजी परिसर में भीम आर्मी संगठन एवं अनुसूचित संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का तस्वीर भेंट किया गया. इस मौके पर भीम आर्मी एवं अनुसूचित संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि जिस तरह से संसद सत्र के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने टिप्पणी किया है वो शर्मनाक है और इस अपमान का बदला संविधान मानने वाले एक-एक भारतीय अमित शाह को सत्ता से बेदखल करके लेगा. इस मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास व जिला सचिव क्रांतिकारी कृष्णा कुमार,उमेश कुमार दास, जुगल यादव, अबू तालिब अंसारी, मोहम्मद अली, महेंद्र तूरी,विक्की मेहरा ,नितेश कुमार, रंजय दास, तुलसी दास, अजय कुमार,सिकंदर दास, रामदेव दास,इंद्रजीत दास, पिंटू कुमार, टिंकू दास, कुंदन कुमार, इस्तियाक अहमद,विक्रम दास, पवन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.