JHARKHAND NEWS : सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची में एक्सपर्ट टॉक का हुआ आयोजन
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय,रांची के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा सोमवार को विवि परिसर में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमआईटी-वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के मीडिया और कम्यूनिकेशन विभाग के एसोसिएट डीन और दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के धीरज सिंह ने पत्रकारिता और जनसंचार के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने मीडिया में होने वाले बड़े बदलावों और चुनौतियों पर भी चर्चा की.
छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने पारंपरिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के संक्रमण,सोशल मीडिया के बढ़ते प्रसार,मीडिया में तकनीकी बदलावों एवं चुनौतियों पर अपना विचार प्रस्तुत किया. इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा'मैन ऑफ एक्सीलेंस'अवॉर्ड (2021-22) से सम्मानित धीरज सिंह ने मीडिया में करियर निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए 21वीं सदी में इस क्षेत्र में उपलब्ध हुनर की जरूरत और व्यापक संभावनाओं पर बात की. एक्सपर्ट टॉक में उपस्थित विवि के छात्र उनसे इस क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में मिली जानकारी से रूबरू हुए.
कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने कहा कि पाठ्यक्रम के इतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है. विशेषज्ञों ने वार्ता से मिलनेवाले अनुभवों को सार्थक बताते हुए उन्होंने मीडिया में पारदर्शिता और फेक न्यूज से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की. इस अवसर पर विवि के माननीय कुलपति प्रो सी. जगनाथन ने अतिथि वक्ता धीरज सिंह से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को ऑफलाइन आयोजित करने पर चर्चा की.
कार्यक्रम में विभाग के डीन अजय कुमार और विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सुधीर कुमार ने स्वागत भाषण और डॉ. नंदिनी सिन्हा ने धन्यवाद भाषण दिया.
एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है.