JHARKHAND NEWS : धनबाद के बाघमारा में नाग पंचमी पर माँ मनसा देवी की धूमधाम से की गई पूजा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

बाघमारा : तेतुलमारी स्थित माँ मनसा मंदिर में श्रावण मास के पंचमी तिथि को नाग पंचमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. लोगों ने नाग देवी माँ मनसा की विशेष पूजा की. नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाया गया.

इस अवसर पर भक्त श्याम कुमार भुईयां ने बताया कि तेतुलमारी में नाग जोड़ा के जन्म के बाद यहां नाग देवता की स्थापना की गई थी. तभी से यहां श्रावण मास के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है और नागों की देवी माँ मनसा की पूजा अर्चना की जाती है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ मनसा मंदिर में पूजा करने और माँ मनसा का आशीर्वाद लेने आते हैं.

माँ मनसा मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है. माँ मनसा देवी के आशीर्वाद से यहां मांगी गई इच्छा पूर्ण होती है. श्रद्धालु अपने परिवार के सुख, शांति, समृद्धि एवं स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगने दूर दूर से आते हैं.

एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु आते हैं उनकी मनोकामना माँ मनसा जरूर पूरा करती हैं.

बाघमारा से विजय कुमार की रिपोर्ट--