JHARKHAND NEWS : केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज नवनिर्मित ESIC अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया गुरुवार को राजधानी रांची के नामकुम में नवनिर्मित कर्मचारी राज्य बीमा निगम( ईएसआईसी) अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. 220 बेड वाले इस अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है.

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा एवं विधायक राजेश कछप भी मौजूद रहेंगे. यहां 220 बेड का अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में सभी बेहतर उपकरण स्थापित किए गए हैं. यहां जनरल मेडिसीन सर्जरी गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, डेंटल आदि विभाग कार्यरत होंगे. इसके अलावे भी कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस भवन में बेसमेंट के अलावा ग्राउंड फ्लोर एवं चार अतिरिक्त फ्लोर बनाया गया है. पूरा परिसर 7.9 एकड़ में फैला हुआ है. करीब 99.06 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण 17559 वर्ग फीट पर बना है. इसमें तीन मॉडल ऑपरेशन थिएटर बने हैं. इसके अलावा एक अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर का प्रावधान किया गया है. इसमें 34 वार्ड होंगे और 6 आइसोलेशन वार्ड होंगे. 40 ओपीडी रूम भी है.

(साक्षी पाण्डेय)