JHARKHAND NEWS : 23 फरवरी को होगी गठबंधन विधायक दल की बैठक, बजट सत्र के दौरान विपक्ष को घेरने की बनेगी रणनीति

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : झारखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत 24 फ़रवरी को हो रही है, सत्र की शुरुआत से पहेल इंडी गठबंधन के विधायक दल की नेताओं की बैठक कांके रोड स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में विपक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी, वही गठबंधन विधायक दल की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू मौजूद रहेगे। वही विधायक दल की बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि बजट सत्र से पहले 23 फरवरी कि दोपहर पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद गठबंधन विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री के साथ कांके रोड स्थित सीएम आवास में होगी।

नेता प्रतिपक्ष चुनना बीजेपी का काम: कमलेश

वही नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष पर बीजेपी को फैसला लेना है, हम लोगो ने अपना विधायक दल का नेता चुनने के साथ गठबंधन विधायक दल का भी नेता चुन लिया है।

24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण

बजट सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, देश की दिवंगत विभूतियों को इस दिन याद किया जाएगा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी, अगले दिन 25 फरवरी को पूरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष-विपक्ष के सदस्य चर्चा करेंगे। अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद के लिए भी एक दिन रखा गया है, 3 मार्च को मुख्य बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद दूसरी पाली में 24 मार्च तक चर्चा होगी। 25 मार्च को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य होंगे।

(राहुल कुमार की रिपोर्ट)