JHARKHAND NEWS : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महासंघ का चुनाव 28 फरवरी को, चुनाव में पुलिस अधिकारियों के लिए हो सकते अहम बदलाव

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: झारखंडपुलिस एसोसिएशन के महासंघ का चुनाव28फरवरी 2025 को होंगे. इस चुनाव की प्रक्रिया के तहत27फरवरी को सप्तम महाधिवेशन का उद्घाटन होगाऔर इसके बाद28फरवरी को मतदान होगा. मतों की गिनती के बाद1मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

पुलिस एसोसिएशन के महासंघ के चुनाव को लेकर राहुल कुमार मुर्मू की टीम ने मौजूदा एसोसिएशन पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वे इस चुनाव में उदासीनता,अपेक्षाएं और पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस बीच सभी उम्मीदवार अपने-अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और चुनावी माहौल में गर्मी आ गई है. इस महासंघ के चुनाव में पुलिस अधिकारियों के लिए अहम बदलाव हो सकते हैं,जिसके चलते सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी योजनाओं और दृष्टिकोण के प्रचार में सक्रिय हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--