JHARKHAND NEWS : बोकारो में रणविजय कॉलेज के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

BOKARO वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर रणविजय कॉलेज के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने से कामकाज में प्रभाव पड़ रहा है, जबकि 16 मार्च से फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम भी है. ऐसे में एग्जाम पर असर पड़ने से संभावना व्यक्त की जा रही है। कर्मचारियों का साथ प्रोफेसर भी दे रहे हैं। सभी कर्मचारी कॉलेज के बाहर हड़ताल पर बैठ गये हैं। जबकि प्रिंसिपल सभी से काम पर लौटने की अपील कर रहे हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से प्रोफेसर के वेतन विसंगति को 2014 से लागू करते हुए पांचवा वेतनमान दिया गया है। उसी समय से कर्मचारियों को भी यह वेतन लागू किया जाए। हालांकि वेतन विसंगति दूर करने का अधिकार कॉलेज के जीबी की है जिसकी बैठक होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

जिसके अध्यक्ष बोकारो के भाजपा विधायक सदस्य एसडीएम चास, सचिव बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की प्रोफेसर हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल ने कमेटी बनाकर उनकी मांगों को जायज बताते हुए वेतन विसंगति दूर करने की अनुशंसा की है। हालांकि आचार संहिता लगने की दुहाई जीबी के सभी लोग दे रहे हैं ।लेकिन इनका कहना है की मौखिक रूप से हमें इसका आश्वासन दे दिया जाए क्योंकि मौखिक आश्वासन से आचार संहिता का कोई लेना-देना नहीं है। कॉलेज की प्रिंसिपल नंदा रानी ने बताया कि उनकी मांग जायज है। हम चाहते हैं कि यह लोग हड़ताल वापस ले लें । इसका सीधा प्रभाव छात्रों पर पड़ने वाला है।


Copy