JHARKHAND NEWS : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार का हुआ आकस्मिक निधन, अधिवक्ताओं में शोक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता सूरज कुमार का मंगलवार को अचानक निधन हो गया. दरअसल अधिवक्ता सूरज कोर्ट रुम से सुनवाई के बाद बाहर निकलते ही बेहोश होकर गिर गये. इसके बाद उनके साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें उठा कर हाईकोर्ट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उनकी तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं होता देख उन्हें पारस अस्पताल ले गये. लेकिन अधिवक्ता सूरज कुमार की जान नहीं बचाई जा सकी.

बताया जा रहा है कि अधिवक्ता सूरज मंगलवार को हाईकोर्ट में न्यायालय कक्ष से सुनवाई कर बाहर निकलते ही मुर्छित होकर गिर पड़े. इसके बाद अपने केस के लिए आए हुए एक चिकित्सक ने आकस्मिक सेवा प्रदान करते हुए प्रथम चिकित्सा प्रदान किया. इसके तुरंत बाद नजदीक के पारस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया. लेकिन काफी जद्दोजहद और प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

अधिवक्ता सूरज के निधन पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया है. अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन की खबर मिलते ही न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय,न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय,महाधिवक्ता राजीव रंजन,अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार,धीरज कुमार,नवीन कुमार,अशोक कुमार,राम सुभग सिंहएवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता पारस अस्पताल पहुंचे.

अधिवक्ता सूरज कुमार अपने पीछे पत्नी,दो पुत्र जो कि एक ग्यारहवीं एवं एक अष्टम वर्ग का छात्र है,छोड़ गए हैं. अधिवक्ता सुरज कुमार बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति के धनी थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और ऐसे कठिन समय में सभी परिजनों को सहनशक्ति दें.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---