JHARKHAND NEWS : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव पहुंचे पतरातू लेक रिसॉर्ट, ITI संस्थाओं का किया निरीक्षण
रामगढ़: राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास और उद्यमिता बेहतर तरीके से संचालित करने और उसमें केंद्र सरकार के सहयोग से जो भी योजनाएं हैं उन्हें राज्य सरकार तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान के लिए बुधवार को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE)के वर्तमान सचिव अतुल कुमार तिवारी,संजीव कुमार बेसरा (निदेशक रोजगार एवं प्रशिक्षण झारखंड)(श्रम आयुक्त अधिकारी) सुरेंद्र कुमार लाल (मिशन निर्देशक) के साथ उनकी टीम पतरातू पहुंचे.
अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि वित्त मंत्री ने जिस स्कीम की घोषणा की है उसके तहत पूरे देश के लगभग1000आईटीआई को सुधारा जाएगा. इसके लिए लगभग सात हजार करोड़ का अनुदान रखा गया है. इस सिलसिले में भी चर्चा करने के लिए हम रांची आए हैं. जहां पर हमने देखा कि राज्य सरकार के साथ मिलकर दो-तीन संस्थाएं आईटीआई को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. हमने उसे प्रत्यक्ष देखा एवं उसकी समीक्षा की. इससे केंद्र सरकार की जो स्कीम है इसकी परिकल्पना में हमें काफी सहायता मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के लोग बहुत मेहनती और अच्छे काम करने के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. यहां के हर जिले की अपनी अलग भूमिका है. इसका हमने श्रम आयुक्त के साथ मिलकर आकलन किया ताकि लेबर एंप्लॉयमेंट और स्किल गैप का मिलान करके कौशल विकास के क्षेत्र में हम नई रूपरेखा तैयार कर पाएं.