JHARKHAND NEWS : राज्यपाल ने उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु कुलपतियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को राजभवन में राज्य के सभी कुलपतियों के साथ बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु कई निर्देश दिए.

बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार, रांची विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, कोल्हन विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, बिरसा एग्रीकल्चर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में पिछली बैठक में दिए गए कार्यों का रिव्यू भी हुआ.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समयबद्ध परीक्षा आयोजन, परिणाम प्रकाशन एवं शैक्षणिक कैलेंडर के कठोर अनुपालन को सुनिश्चित करना होगा. परीक्षा समाप्ति के एक माह के भीतर परिणाम घोषित कर देना अनिवार्य हो. उन्होंने प्रत्येक विश्वविद्यालय को समयबद्ध दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्देश भी दिया. राज्य में Gross Enrollment Ratio (GER) वर्तमान में राष्ट्रीय औसत से लगभग 10% कम है. इसके लिए विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में नामांकन बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास करने की जरूरत है. कुलपति केवल प्रशासक नहीं, बल्कि शैक्षणिक नेतृत्वकर्ता होते हैं. उनके दृष्टिकोण और प्रयास राज्य की उच्च शिक्षा को नई दिशा दे सकते हैं. उन्होंने PhD शोध की गुणवत्ता, मौलिकता एवं नवाचार पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा. उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों की कक्षा न लेने के संदर्भ में शिकायतें प्राप्त हुई है, ये गंभीर विषय है. सभी शिक्षक नियमित रूप से कक्षाएँ लें और कुलपति स्वयं भी कक्षा लेकर प्रेरणा का कार्य करें.