JHARKHAND NEWS : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सर जेसी बॉस स्कूल में किया वैज्ञानिक सर जेसी बोस पार्क और प्रतिमा का अनावरण

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह:जिले के झंडा मैदान के पास स्थित सर जेसी बोस सीएम एक्सीलेंस स्कूल परिसर में सोमवार को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला. झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने महान वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस पार्क और प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया.

इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति और विज्ञान के प्रति सम्मान की भावना से सराबोर नजर आया. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया.

प्रतिमा अनावरण के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे लिए और पूरे गिरिडीह जिलेवासियों के लिए गर्व का दिन है. उन्होंने कहा कि महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस का गिरिडीह से गहरा जुड़ाव रहा है और यह हम सबों का फर्ज है कि महान वैज्ञानिक के धरोहर को हम सभी मिलकर सहेजने का काम करें. मंत्री ने आगे कहा कि गिरिडीह में स्थित एकमात्र विश्वविद्यालय का नाम भी सर जेसी बोस के नाम पर होना जिले के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम मिलकर महान वैज्ञानिक की विरासत को संरक्षित करें और आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान से प्रेरित करें. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद,विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी,शिक्षक,छात्र-छात्राएं और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में न केवल शिक्षा और विज्ञान के महत्व को रेखांकित किया,बल्कि गिरिडीह की ऐतिहासिक पहचान को भी एक नई मजबूती दी.