JHARKHAND NEWS : रांची में CCL ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी भावभीनी विदाई

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में शुक्रवार को एक भव्य“सम्मान समारोह”का आयोजन किया गया. इसमें फरवरी2025में सेवानिवृत्त होने वाले100कर्मियों में से मुख्यालय में कार्यरत7कर्मियों को विदाई दी गई.

समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों में–आई. ई. विभाग से अरुण कुमार पांडेय,मुख्य प्रबंधक (आई. ई.);भर्ती विभाग से अर्चना सिन्हा,मुख्य प्रबंधक (कार्मिक);उत्खनन विभाग से धर्मेंद्र कुमार,मुख्य प्रबंधक (उत्खनन);गांधीनगर अस्पताल से डॉ. हेमंत केरकेट्टा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी;गांधीनगर अस्पताल से सुनील के. एन.,मुख्य रेडियोग्राफर;कल्याण विभाग से गीता कुमारी,वरीय लिपिक एवं लपंगा ड्रिलिंग कैंप से मिटिक नाहक,रिगमैन शामिल हैं.

समारोह में आई. ई. विभाग के विभागाध्यक्ष वी. के. शुक्ला,विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक,अधिकारीगण,कर्मचारीगण और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारजन उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई. इस फिल्म में कर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया और इसके निरंतर विकास की कामना की.

मुख्य अतिथि शुक्ला ने अपने संबोधन में सीसीएल परिवार की ओर से उपस्थित वरिष्‍ठतम सेवानिवृत्त कर्मियों का अभिनंदन एवं स्‍वागत किया और कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार सुखी,स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की.

मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) रेखा पांडेय ने किया. कार्यक्रम की सफलता में कल्याण विभाग और अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---