JHARKHAND NEWS : मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे मधुपुर, चुनाव में सहयोग करने वालों का जताया आभार
Edited By:
|
Updated :14 Dec, 2024, 07:10 PM(IST)
Reported By:
मधुपुर:स्थानीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन शनिवार को मधुपुर पहुंचे. मधुपुर में उन्होंने शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अरुण गुटगुटिया के कुंडो बंगला स्थित आवास जाकर उन्हें चुनाव जीतने के बाद पहली बार उनसे मिलकर उनका आभार प्रकट किया. इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने उनके पिता परमेश्वर लाल गुटगुटिया से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर अरुण गुटगुटिया ने मंत्री हफीजुल को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और जीत की मिठाई खिलाई.
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि ये मधुपुर की जनता की जीत है. मधुपुर की जनता ने नफरत को दरकिनार करते हुए मधुपुरियत को बरकरार रखने के लिए बहुमत दिया है. इसके लिए मैं जीवन भर उनका कर्जदार बना रहूंगा.