JHARKHAND NEWS : बोकारो में तेनुघाट डैम का खोला गया 4 रेडियल गेट, दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

बोकारो : जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद तेनुघाट डैम के चार रेडियल गेट को शनिवार सुबह 10 बजे खोल दिया गया है. इसके बाद रेडियल गेट से 30000 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है. डैम का गेट खुलने से दामोदर नदी भी उफान पर है. दामोदर नदी में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. ऐसे में डैम का पानी दामोदर में जाने से नदी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है.

बता दें कि डैम का जलस्तर लगातार प्रत्येक घंटा डेढ़ फीट बढ़ रहा है. तेनुघाट बांध प्रमंडल बोकारो के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने बताया कि डैम का जलस्तर 583 फीट हो चुका है. इसके कारण चार रेडियल गेट को खोला गया है. उन्होंने बताया कि अभी 30000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है. जिस तरह से डैम में 30 से 40000 हेक्टेयर मीटर पानी आ रहा है. इसके कारण हो सकता है कि अन्य दो गेट को भी खोला जा सकता है. वर्तमान में चार गेट को थोड़ा अधिक खोलने पर 40000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज होगा.