JHARKHAND NEWS : झारखंड में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह, लाखों का नुकसान


RAMGARH : झारखंड के कई जिलों में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, भदानीनगर ग्राम अंतर्गत चिकोर गांव में तीन दिन तक हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि के चलते टमाटर, प्याज, भिंडी, फूलगोभी, खीरा और गेहूं जैसी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं।किसानों ने बताया कि खराब मौसम के कारण फसल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जिससे मंडियों में भी उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कई किसानों को अपनी उपज खेतों में ही सड़ने के लिए छोड़नी पड़ी या फेंकनी पड़ी।
किसानों ने बताया कि उन्होंने नुकसान का विवरण सूचीबद्ध कर स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है लेकिन अब तक आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोई सहायता या मुआवजा नहीं मिला है, इस स्थिति से किसान खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार सुदूरवर्ती संथाल क्षेत्र के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है। किसानों का कहना है कि फसल कटाई से कुछ दिन पहले ही मौसम ने भारी नुकसान पहुंचा दिया। पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें चिन्हित कर बीडीओ और सीओ के माध्यम से सूची तैयार कराई जाएगी और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को भी इस विषय में अवगत कराने की तैयारी है।