JHARKHAND NEWS : साहेबगंज में आंगनबाड़ी सेविका व सहिया साथियों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

साहेबगंज : सेविका सहायिका संघ के राज्य स्तरीय आह्वान के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहिया साथियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष सोमवार को दसवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया.

बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया साथियों ने राज्य के मुख्यमंत्री से मासिक मानदेय में वृद्धि,मानदेय की जगह वेतनमान, प्रोन्नति, पोषाहार का बाजार दर में उपलब्धता, सेवानिवृत्त होने पर 10 लाख व 5 लाख का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. लेकिन इस पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई है. इसलिए अपनी मांगों को लेकर पिछले 5 अक्टूबर से अब सेविका व सहायिका साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और 10 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने की स्थिति में फिर से सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका साथियों ने समाहरणालय के सामने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है.

इस मौके पर जिले के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंची आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि हम सभी छिहत्तर हजार से अधिक कर्मी हैं. यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है,तो हम सबों ने जिस सरकार को बनाने में सहयोग किया है आने वाले चुनाव में उसे हराने का काम करेंगे.