JHARKHAND NEWS : प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर मधुपुर में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, लड्डू बांटकर मनाई गई खुशियाँ
मधुपुर : देवघर के मधुपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में बुधवार को विशेष उत्साह और भावनाओं का केंद्र बना रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन का अवसर था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाकर एक अनोखी मिसाल पेश की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा– “मोदी जी का जीवन देश की मातृशक्ति को समर्पित है. आज वे अपना जन्मदिन महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को केंद्रित कर‘स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार’का संदेश दे रहे हैं. यह हम सबके लिए प्रेरणा का क्षण है.”
भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भावुक होते हुए कहा– “प्रधानमंत्री मोदी जी सिर्फ एक नेता नहीं,बल्कि भारत के शिल्पकार हैं. उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है.”
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज ही मध्यप्रदेश के धार से‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना’का शुभारंभ किया है,जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा. इस मौके पर अधीर भैया,रवि रवानी,मोती सिंह,गुड्डू दुबे,ऐनुल होदा,अशोक गोंड,बीनू यादव,मनोज रवानी,मालती सिन्हा,सुनीता जयसवाल,सुचिता घोष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने मिलकर लड्डू बांटे और मोदी जी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की.
अस्पताल परिसर में गूँज रहे नारों और कार्यकर्ताओं की उमंग ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का पर्व है.





