JHARKHAND NEWS : CCL में सेवा अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
रांची: Digitalisation of Service Filesकी कार्यशाला का आयोजन सीसीएल के स्पंदन सभागार में किया गया. इसकी अध्यक्षता हर्ष नाथ मिश्रा निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा की गई.इसमें कविता गुप्ता महाप्रबंधक (मानव संसाधन/श्रमशक्ति) एवं सभी क्षेत्रों और इकाइयों के स्टाफ अधिकारी /ERPएवं नोडल ऑफिसर उपस्थित थे.
इसमें निदेशक (मानव संसाधन) ने मार्गदर्शन देते हुए इस कार्य को दिए गए समय सीमा में करने की हिदायत दिया. उपलब्ध सभी कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका के विवरण को अपडेट करते हुए कंप्यूटरीकृत करने का निर्णय लिया गया.
ज्ञात हो कि सर्विस शीट्स किसी भी कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड रखने का महत्पूर्ण माध्यम हैं,जिसको अपडेट एवं कंप्यूटरीकृत में करने से बहुत सारी विसंगतियां को दूर किया जा सकता है. यह मुद्दा विभिन्न श्रमिक संघों द्वारा भी समय समय पर उठाया जाता रहा है.इस कार्य के हो जाने से कर्मचारियों केservice relatedप्रकरणों जैसेCMPF/PENSION/PROMOTIONइत्यादि सरलता से किया जा सकता है.इसमें श्रमशक्ति द्वारा पूरे कार्य को कैसे किया जाना हैं, उसकी प्रस्तुति दी गई औरACCENTUREटीम द्वारा भीERP/SAPडेटा अपलोड करने पर सहमति जताई गई.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--