JHARKHAND NEWS : CCL जन आरोग्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ सफल आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : सीसीएल जन आरोग्य केन्द्र,गांधीनगर मेंगुरुवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 122 लोगों की निःशुल्क जांच की गई. इसमें 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई. इन सभी मरीजों की निःशुल्क सर्जरी गाँधीनगर अस्पताल में की जाएगी. इसके अतिरिक्त,अन्य सभी मरीजों को आवश्यक दवाएँ दी गईं एवं हीमोग्लोबिन,ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन की भी निःशुल्क जांच की गई.

शिविर के सफल आयोजन में डॉ. रत्नेश जैन (सी.एम.एस.,सी.सी.एल.),डॉ. प्रीति तिग्गा (सी.एम.ओ.,सी.एस.आर. इंचार्ज),डॉ. रजनी दीपा कुजूर,डॉ. शिल्पी शर्मा,डॉ. आशिमा,डॉ. दीपाली,डॉ. शिल्पी झा,डॉ. नरेश,डॉ. पारुल,डॉ. शांभवी,डॉ. दिव्या,डॉ. वीणा,डॉ. ज्योति समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.

इसके अलावा मुन्ना कुमार सिंह,कमलेश पंडित,देवदत्त गुप्ता,हरमन एवं समस्त पारा-मेडिकल स्टाफ ने भी शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था,जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--