JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री के खरसावां दौरे को लेकर DC और SP ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
Edited By:
|
Updated :30 Dec, 2024, 02:32 PM(IST)
सरायकेला: खरसावां शहीद दिवस पर 1 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश लुणायत ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
आपको बता दें कि नये साल में 1 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक व सांसद खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था किया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रुप से शहीद पार्क,गेस्ट हाउस एवंहेलीपैड का स्थल निरीक्षण किया.
सरायकेला से विनोद केशरी की रिपोर्ट---