JHARKHAND NEWS : जैक बोर्ड पेपर लीक मामले पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा- बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
Edited By:
|
Updated :25 Feb, 2025, 08:18 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को गिरिडीह परिसदन भवन पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मैट्रिक परीक्षा की पेपर लीक मामले को लेकर कहा बहुत ही गंभीर विषय है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेपर लीक का मामला लगातार आ रहा है. ये सिर्फ दसवीं परीक्षा का ही नहीं इसके पहले भी प्रतियोगी परीक्षा चाहे जेपीएससी सीजीएल हो , एक के बाद एक लगातार पेपर लीक का मामला हो रहा है. लेकिन सरकार के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि जो भी इसमें लगे हुए लोग हैं उनको सरकार का कोई भय नहीं है.