JHARKHAND NEWS : चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा ने CHC भवन निर्माण का किया शिलान्यास
चाईबासा : मंत्री दीपक बिरुवा की विशेष पहल से चाईबासा विधानसभा अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बड़ा लिसिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति मिली है. इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा. इसी को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को इसका विधिवत शिलान्यास किया.
जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात है. टोंटो प्रखंडवासियों की स्वास्थ्य सुविधा को एक नई मजबूती देगा. क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे टोंटो क्षेत्र के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में निरंतर सौगातें मिल रही है. इससे यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
शिलान्यास समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि टोंटो प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्वीकृत दिलाने के बाद भवन निर्माण के लिए आज शिलान्यास किया गया. भवन निर्माण के बाद 24 घंटे मरीजों को देखने को लेकर डॉक्टर की तैनाती होगी. खून,पेशाब,डिजिटल एक्सरे सहित सभी जांच की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य व युवाओं का रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता है. हमारी सरकार ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. क्षेत्र विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. अधिकांश गांव की सड़कें सीधे शहर से जुड़ चुकी है. कई योजनाओं का उद्घाटन एवं अनेक योजनाओं का शिलान्यास इस बात का गवाह है कि विकास अपने चरम पर है. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन,जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद,ग्रामीण मुंडा सोना सेलेम हासदा,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद,टोटो बीडीओ ललित भगत,युवा मोर्चा जिला सचिव मंजीत हासदा समेत अन्य उपस्थित थे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--