JHARKHAND NEWS : बासुकीनाथधाम में ग्राम साथी की ओर से चला बाल मजदूरी और मानव तस्करी को लेकर जागरुकता
दुमका : इन दिनों मानव तस्करी और बाल मजदूरी को लेकर चाइल्ड लाइन लोगों को जागरुक कर रही है. 15 जुलाई से 30 जुलाई तक विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्राम साथी द्वारा बासुकीनाथ स्टेशन में श्रद्धालुओं के बीच रेलवे पुलिस फोर्स और स्टेशन प्रबंधक के साथ मिलकर मानव तस्करी के जागरूकता के लिए बैठक किया गया. बैठक के ठीक बाद स्टेशन में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच रैली के माध्यम से मानव दुर्व्यापार को रोकने के लिए किस प्रकार से सहयोग करने हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया.
ग्राम साथी के पदाधिकारी में बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में पंपलेट बताकर श्रद्धालु और दुकानदारों को हो रहे मानव तस्करी और बाल मजदूरी की रोकथाम को लेकर जानकारी दी.
इसको लेकर ग्राम साथी के परियोजना निदेशक देवानंद कुमार ने बताया कि रेलवे के स्वीकृति के बाद हमलोग रेलवे स्टेशन, हटिया -बाजार में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के रोकथाम हेतु किस प्रकार से चाइल्ड लाइन और मेरे संस्था द्वारा मदद की जाती है इसको लेकर जानकारी साझा की.
अगर आपको मानव दुर्व्यापार या बाल मजदूरी की सूचना मिलती है तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर इसकी सूचना देकर उसकी मदद कर सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.
30 जुलाई को जिले के डीसी के समक्ष विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पखवाड़ा की समीक्षा की जाएगी. 15 दिनों में इसको लेकर क्या-क्या कार्य किया जा चुका है, इस पर चर्चा होगी. 15 जुलाई से ही इसकी शुरुआत हुई थी और 30 जुलाई को यह कार्यक्रम समाप्त होगा.