JHARKHAND NEWS : पीएम मोदी के जन्मदिन पर मधुपुर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की गूंज
मधुपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पूरे देश के लिए खास बन गया. इस अवसर पर उनके संकल्प और समर्पण का अद्भुत दृश्य मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भी देखने को मिला,जहाँ गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने दीप प्रज्वलित कर“स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार”कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन को समाज की आधी आबादी यानी नारी शक्ति को समर्पित करते हुए मध्य प्रदेश के धार से इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की थी. पूरे देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों,अस्पतालों और संस्थानों में इसका लाइव प्रसारण किया गया. इसी कड़ी में मधुपुर में भी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए,जहाँ जागरूकता परामर्श,नि:शुल्क दवाएँ और स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएँ दी गई.
सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अस्पताल परिसर में लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया. उन्होंने इस मौके पर एक जरूरतमंद परिवार को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया. इसके साथ ही परिसर में पौधरोपण कर हरित भविष्य का संदेश भी दिया.
इस भावनात्मक अवसर पर सांसद डॉ. दुबे ने कहा—
“प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने जीवन के इस विशेष दिन को जनसेवा और मातृशक्ति के लिए समर्पित किया है. यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं,बल्कि एक संकल्प है—स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा.”
कार्यक्रम के दौरान आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ का वितरण भी किया गया. यह आयोजन वास्तव में महिलाओं के स्वास्थ्य,पोषण,सशक्तिकरण और सम्मान की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम साबित हुआ.
इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शाहिद, डॉ. रमेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, संजय यादव, अधीर भैया, मोती सिंह, गुड्डू दुबे, ऐनुल होदा, अशोक गोंड, बीनू यादव, मनोज रवानी, मालती सिन्हा, सुनीता जयसवाल, सुचिता घोष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.





