JHARKHAND NEWS : चंदनकियारी में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने दिखाया जलवा, रात भर उनकी गीतों पर झूमे लोग

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चंदनकियारी : सरस्वती मेला के अवसर पर बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के भोजूडीह के छाताटांड गांव में मंगलवार रात को बिहार के छपरा के भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने अपने एक से बढ़कर एक गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने उनके गाने को सुन कर और देखकर खूब आनंद उठाया. इस दौरान नीशा उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के लोगों का प्यार और आनंद देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. यहां के समिति के लोगों ने बहुत मेहनत किया है जिसका परिणाम है कि यहां इतनी भीड़ उमड़ी पड़ी. उन्होंने कहा कि हम यहां के मेला कमिटी के सदस्यों से हर साल बुलाने की अपेक्षा करेंगे. मैं तो पूरे भारत के कोने-कोने गया हूं. लेकिन यहां के लोगों का जो प्यार व स्नेह मिला है उससे मैं बहुत खुश हूं.

चंदनकियारी से चंदन महथा की रिपोर्ट---