JHARKHAND NEWS : साहेबगंज DC ने किया खनन कार्यालय का निरीक्षण, दस्तावेज संधारण को लेकर दिया निर्देश
साहेबगंज : जिला उपायुक्त हेमंत सती ने गुरुवार को साहेबगंज खनन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले मेंअवैध खनन मामले में हो रही कार्यवाही, क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम की दिशा में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वर्तमान में सात खनन व्यवसाई द्वारा नियमों की अनदेखी कर खनन कार्य करने की बात पाए जाने पर उनके खिलाफ दिए गए नोटिस के विषय में जानकारी ली गई.
इस मौके पर उपायुक्त ने खनन कार्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पंजियों की जांच की एवं खनन कार्यालय स्थित फाइलों की गहन जांच की. इस क्रम में उनमें से कुछ फाइलों में कागजात की कमी पाई गई. उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए निर्धारित दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचिकाओं का संधारण करने का निर्देश दिया. मामले में उपायुक्त ने कहा कि नियमित निरीक्षण के दौरान खनन संबंधी पूर्व में उपायुक्त व अन्य कार्यालय से आए दस्तावेजों का संधारण सही तरीके से हो पाया है, किया गया है या नहीं इसकी जांच की गई है और निर्देशित किया गया है कि दस्तावेजों का संधारण समय पर और सही तरीके से हो.